10:16 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनवाना है तो अपने आधार को मोबाइल से लिंक करा लें

*/**//**///////// बदायूं 21 अगस्त ‌।

अगर आपको जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाना है तो अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें। साथ ही आवेदन के समय रेवन्यू के अनुसार ही पता अपलोड कराएं। आधार कार्ड में अगर पता रेवन्यू के अनुसार नहीं है तो आवेदन निरस्त हो जाएगा। हर महीने जिले में 500 से ज्यादा आवेदन निरस्त हो रहे हैं।
सबसे ज्यादा परेशान विद्यार्थी हैं, आवेदन निरस्त होने के चलते उनका प्रमाण पत्र लटक जा रहा है और आधार कार्ड पर पता सही कराने के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है। हालांकि, फौरी राहत देते हुए प्रशासन ने आधार नंबर के साथ कोई www भी ऐसा आईडी लगाने की छूट दी है जो रेवन्यू अभिलेखों के मुताबिक हो।
आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने में धोखाधड़ी रोकने के लिए शासन ने फरवरी 2024 से ही इन प्रमाणपत्रों के आवेदन ऑनलाइन करते समय आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। बहुत सारे लोग इस नियम से अनभिज्ञ हैं और साइबर कैफे या खुद से आवेदन करने में आधार से बिना लिंक वाला मोबाइल नंबर दर्ज करा दे रहे हैं।
इसके चलते उनका आवेदन अस्वीकार हो जा रहा है। वहीं, गलत पता भी आवेदन निरस्त होने की वजह बन रही है। लेखपाल आवेदनों की जांच करते समय रेवन्यू दस्तावेजों से ही मिलान कर रहे हैं।

शहर में बहुत सारी नई काॅलोनियां बन गई हैं। लोग उसी काॅलोनी का पता आधार कार्ड में दर्ज करा रहे हैं। जबकि, रेवन्यू अभिलेख के अनुसार ही लेखपाल रिपोर्ट लगाते हैं। पता अलग होने से फार्म निरस्त हो जाता है।
जानकारी के अभाव में सदर तहसील में हर महीने 200 से 300 आवेदन निरस्त हो रहे हैं। आवेदन करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि पता रेवन्यू अभिलेख के अनुसार दर्ज कराएं। मोबाइल नंबर वहीं दर्ज कराएं जो आधार नंबर से लिंक हो।

तहसीलदार ने बताया कि साफ्टवेयर पर रेवन्यू के अभिलेख के अनुसार ही पता स्वीकृत होगा। बहुत सारे लोग घर का पता गलत अपलोड कर रहे हैं। जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है उनका भी आवेदन स्वीकृत नहीं होगा। यह समस्या सामने आई है।

बहुत सारे आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं। आवेदक आधार के साथ ही कोई और आईडी अपलोड कर दें, जो रेवन्यू के अनुसार हो। लेखपालों को निर्देश दिया गया है कि वे मिलान कर आवेदन को स्वीकृत करें। ताकि लोगों को दिक्कत न होने पाए।