10:33 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदांयू में कीपॉक्स के खतरे को लेकर अलर्ट

।**** जानें कैसे फैलता है? लक्षण और बचाव के उपाय।***///*
बदांयू 21 अगस्त।
बदांयू में भले ही अभी मंकीपॉक्स का कोई केस सामने नहीं आया हो, पर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पूरी सतर्कता बरतें। किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जानकारी दी जाएं।

पिछले दो साल से कोरोना वायरस पर तो रोक लग गई है लेकिन अब मंकीपॉक्स का खतरा मंडराने लगा है। कई देशों में मंकीपॉक्स के फैलाव को देखते हुए शासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में जिलास्तर पर सीएमओ ने मंकीपॉक्स को देखते हुए तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भले ही अभी कोई मरीज नहीं है, लेकिन विभाग बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है।
सीएमओ ने पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले मरीजों की विशेष जांच कराई जाए। किसी प्रकार के मंकीपॉक्स से संबंधित लक्षण दिखें तो उनकी जानकारी अवश्य दी जाए।

मंकीपॉक्स के लक्षण
तेज ठंड लगकर बुखार आना
तेज सिर दर्द होना
अत्यधिक थकान
लाल चकत्ते पड़ना और घाव में बदल जाना
बचाव के उपाय
बंदरों और अन्य जानवरों के संपर्क में आने से बचना होगा
घरों में सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा
जरा से लक्षण दिखें तो तत्काल चिकित्सकों की सलाह लेनी होगी
मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शासन ने भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं हालांकि लिखित में कोई पत्र नहीं मिला है। अभी जिले में कोई केस नहीं है। फिर भी पूरी सतर्कता रहेगी। -डॉ. , रामेश्वर मिश्रा, सीएमओ।

+++