वजीरगंज संवाददाता
कस्बा वजीरगंज में हर साल की भांति इस बार भी पुष्कर से पधारे आचार्य जी के द्वारा राम कथा का आयोजन आज बुधवार से प्रारंभ होकर 29 अगस्त को कथा का समापन होगा राम कथा से पूर्व नगर में आज कलश यात्रा का भी आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा
कस्बा वजीरगंज के हथरा रोड स्थित धर्मशाला में आज बुधवार से राम कथा का आयोजन 29 अगस्त तक भव्य रूप से पुष्कर राजस्थान से पधारे महाराज रामानुजाचार्य द्वारा दोपहर 1:00 से प्रारंभ कर राम कथा का आयोजन 5 बजे तक किया जाएगा राम कथा से पूर्व नगर में आज बड़े ही धूमधाम के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में नगर की महिला एवं पुरुष भाग लेंगे