6:09 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

बदायूं में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के देश बंद का क्या होगा असर ?

****** बदांयू 21 अगस्त। बदांयू में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के देश व्यापी बंद का असर नहीं होगा । प्रदेश सरकार ने भी बंद को लेकर कोई गाईड लाईन जारी नहीं की है। वही सभी सरकारी व प्राइवेट कार्यालय व प्रतिष्ठान रोज की तरह खुले हुए हैं। बसपा, आजाद समाज पार्टी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रदेश ने देश बंद को समर्थन दिया है। जिले में इनका कोई खास असर नहीं इसलिए जिले में बंद का कोई असर देखने को शायद ही मिले। वही प्रदेश सरकार ने भी बंद को लेकर कोई एहतिहात आदेश नहीं दिया है। सब कुछ सामान्य लग रहा है।