1:22 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी दहेज में कार व 15 लाख के लिए विवाहिता को जलाने का प्रयास, पति सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज


उझानी बदांयू 20 अगस्त। नगर के मोहल्ला अयोध्यागंज निवासी अफसर अली की पुत्री रजिया पत्नी मोहम्मद आरिफ ने कोतवाली में दहेज में 15 लाख व एक कार लाने को लेकर जलाने का प्रयास करने में पति आरिफ, ससुर अमान,देवर दानिश, ननद शबाना ओर गुड्डी निवासी पंजाब पुरा एल टावर एटा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। रजिया ने दर्ज कराऐ मुकदमे में लिखा है कि पांच वर्ष पहले हुई शादी में पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया। शुरू से ही ससुराल वाले दहेज को परेशान करते रहे। एक बार मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया चीख-पुकार पर मुहल्ले वालों ने बचाया कुछ दिन पहले तीन साल की बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। कहा 15 लाख व कार पिता से लेकर आओ तब रखेंगे। राजेश वार्ष्णेय एमके