1:21 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी।

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षाके एडमिट कार्ड आज जारी किए गये है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in. से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा सेंटर का विवरण मिलेगा । परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा । अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक से ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कार्ड पर अभियर्थी को सारी जानकारी मिल जाएगी।
किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया है।