एक घंटे की बारिश से लवालव हुआ कस्बा , गर्मी से मिली राहत
कुंवर गांव। रविवार को शाम छह बजे से लगातार एक घंटे तक हुई बारिश से नगर को पानी से लवालव कर दिया कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से क्षेत्र की जनता को राहत मिली है। साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया। कई दिनों से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा था। जिससे लोग गर्मी से काफी परेशान हो रहे थे। कई दिनों से बादल आसमान में छाए हुए थे। शाम को जैसे ही छह बजे बारिश शुरु हो हुई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से ठंडी हवा चलते से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश होने से नगर के बिजलीघर रोड, सर्राफा बाजार, सब्जी बाजार में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। सड़क पर कीचढ़ होने से राहगीरों को परेशानी हुई। एक घंटे की बारिश का करीब तीन घंटे तक सड़कों पर पानी भरा रहा। जिससे यहां के लोगों को निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं जलभराव के कारण भी वाहन चालकों को काफी दिक्कतों को उठानी पड़ी।