आगामी त्योहार के मद्देनजर
थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की मीटिंग
खुराफातियों पर रहेगी कडी नजर
कुंवर गांव संवाददाता।
कुंवर गांव।आगामी त्योहार जन्माष्टमी, चेहल्लुम, रक्षाबंधन के त्योहारों को देखते हुए थाने में पीस कमेटी की मीटिंग की गई।
रविवार को थाना कुंवर गांव परिसर में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रधान व गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई जहां थाना प्रभारी ने कहा रक्षाबंधन जन्माष्टमी और चेहल्लुम नजदीक हैं सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक और अमन चैन के साथ मनाएं किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर पुलिस को तुरन्त सूचना दें । पुलिस आपके सहयोग के लिए हर समय तैयार है और पुलिस खुरापतियों पर नजर बनाए हुए है खुराफातियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।
मीटिंग में नगर पंचायत अध्यक्ष पति अरविंद रावत, क्षेत्र के प्रधान आरिफ, रमेश, शहंशाह, सिगोई प्रधान, प्रेम शंकर लकी गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, आर्येंद्र पोरवाल , विष्णु सक्सेना, हरिओम गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे ।