राजकीय सिबिल पेंशनर्स परिषद ने 78 बां स्वाधीनता दिवस हर्ष उल्लास से मनाया।
उत्तर प्रदेश राजकीय सिबिल पेंशनर्स परिषद बदायूँ शाखा बदायूँ के कर्यालय पर प्रतः 11बजे परिषद के जिला अध्यक्ष प्यारे सिंह यादव उर्फ़ शिशु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी ने संयुक्त रूप राष्ट्र गान गाया।
तदोपरांत सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्यारे सिंह यादव ने की।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन स्वरूप गप्ता बिशिस्ट अतिथी के रूप में उपस्थित रहे।
बिशिस्ट अतिथी ने सभी शहीदों को नमन कर कहा आज पूरा देश सभी क्रांतिकारियों का ऋणी है हमें यथाबत उनको याद करते रहना चाहिए और उनके परिवार बालों का सम्मान करना चाहिए।
परिषद के मीडिया प्रभारी डी के अग्रवाल ने कहा भारत की पहचान सोने की चिड़िया के रूप में जानीजाती रही थी।आज भारत टेक्निलोजी में कई देशों की पछाड़ चुका है। उन्होंने कहा भारत की पहचान मुख्य रूप से महिला शक्ति ने बिभिन्न क्षेत्र में पहचान बानकर गौरव बढ़ाया है ।
इं प्रमोद कुमार शर्मा ने शहीदों को श्रद्धाञलि देते हुये कहा हम भारत बासी शीहीदों के मात-पिताओं के कृतज्ञता हें उन्होंने ऐसे सपूतों को जन्म दिया था। उन्होंने कहा हमारे देश ऊर्जा, पर्याबरण ,अन्न उत्पादन ,महिला सुरक्षा,जननी सुरक्षा, बाल कल्याण आदि सुबिधाओं में अग्रेसर है।
भारत एक मात्र देश बिगत वर्षो में बिभिन्न आपदाओं,महामारी को झेलते हुए एकॉनोमी की प्रगति कर जनमानस को सुबिधा देते हुए कई क्षेत्र अपन प्रभाब बना चुका है ।
इस कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा ने किया।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्र काश शर्मा जिला मंत्री सूजान सिंह राठौर ,कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर भीम सेन सागर,कवि महेश मित्र, सुरेश चंद सक्सेना,ब्रजेश चौहान ,महेन्द्र सिंह यादव,एस के गुप्ता,आशोक गोस्वामी,
पुत्तूलाल सक्सेना, के प्रसाद राठौर,विजय शंखधार ,राधेश्याम,
योगेश चतुर्बेदी, प्यारे लाल,आदि आदि उपस्थित रहे।