अपने संघर्षों के दम पर धीरज गुर्जर केंद्रीय नेतृत्व में जगह बनाने वाले नेता है: ओमकार सिंह
बदायूं: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व यूपी कांग्रेस के सहप्रभारी जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर केक काटकर प्राइवेट बस स्टैंड पर मिष्ठान वितरण किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि धीरज गुर्जर एक जमीनी और संघर्षशील नेता है जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से आज केंद्रीय नेतृत्व में अपनी खास जगह बना रखी है ओमकार सिंह ने बताया धीरज गुर्जर राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी थे उन्होंने बताया धीरज गुर्जर पश्चिमी प्रदेश के सह प्रभारी थे जबतक उन्होंने बदायूं कांग्रेस को काफी प्रोत्साहित किया एवं संगठन मजबूत करने का पूरा योगदान दिया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने भी विचार व्यक्त किया इस अवसर पर संचालन जिला महासचिव इगलास हुसैन ने किया इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष अकील अहमद, सोशल आउटरीच जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, एससीएसटी अध्यक्ष मुनेंद्र कन्नौजिया, पूर्व पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति, विधि विभाग अध्यक्ष सूरजपाल सोलंकी, निर्दोष माथुर, सतीश शाक्य श्याम सिंह, हासन, सराफत, दिनेश गौड़, कल्लन, राजू, बख्तियार, रामू आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।