1:52 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्रभात फेरी

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 14 अगस्त 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से अभियान के तहत प्राचार्या कैप्टन प्रोफेसर इन्दु शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा टिकटगंज बदायूं क्षेत्र से नवादा चौक तक प्रभात फेरी यात्रा निकाली गई, जिसमें छात्राओं ने तिरंगे सहित आजादी के नारे लगाए। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण संयोजिका डॉ सरला देवी के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए तथा शहीदों को नमन करते हुए भिन्न प्रकार के पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाए गए। प्राचार्या महोदया डॉ इन्दु शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य भारतीयों को सामाजिक विभाजन, वैमनस्य को दूर करने तथा एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता को याद दिलाना है। विभाजन के कारण कई लोग विस्थापित हुए तथा मारे गए। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ श्रद्धा श्री यादव ने बताया विस्थापित हुए लोगों को साहस और श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो सकारात्मक शक्ति का प्रतीक है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ शुभी भसीन,डॉ अनीता,डॉ निशा, डॉ अवनीश,डॉ प्रीति, डॉ वंदना,डॉ सोनी,डॉ बबिता एवं अन्य सभी उपस्थित रहें। सांस्कृतिक एवं मीडिया प्रभारी डॉ इति अधिकारी ने कार्यक्रम के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।