***/*///* उझानी बदांयू 13 अगस्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन सीओ शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण तथा मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व कोतवाली पुलिस ने वन्टू पुत्र लटूरी निवासी ग्राम सकरी जंगल को नाबालिग से रेप करने के जुर्म में बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम तेहरा तिराहे से गिरफ्तार किया। नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।
घटना 07.08.2024 की है वादी की नाबालिंग पुत्री उम्र 14 वर्ष को फोन करके जंगल में बुला लिया था और वादी की पुत्री के साथ जबरदस्ती गलत काम किया और बेहोशी की हालत में पीड़िता को छोड़कर भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट कू तहत वन्टू पुत्र लटूरी नि0 ग्राम सकरी जंगल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल गौरव जादौन नीशू अत्री आदि मौजूद रहे।