11:02 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी – हंसमुख मिलनसार डाॅ वसीम उद्दीन का इंतकाल

।******* उझानी बदांयू 13 अगस्त। नगर के मशहूर चिकित्सक मरहूम निहाल उद्दीन के पुत्र मिलनसार हंसमुख डाॅ वसीम उद्दीन का आज सुबह लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही मोहल्ला नझियाई निवास पर मिलने वालो व शुभचिंतकों का तांता लग गया। मरहूम डाॅ वसीम उद्दीन के अनुज डाॅ नईम उद्दीन ने बताया कि वह दो साल से बीमारी से जूझ रहे थे। राजेश वार्ष्णेय एमके