।****** उझानी बदांयू 12 अगस्त। बीती रात अचानक कांवड़ियों की जुटी जबरदस्त भीड़ को लेकर पुलिस द्वारा वाहनों को मुजरिया होकर निकालने का असर मंडी समिति के सामने लगे कांवड बाजार पर नजर आया, जो बाजार कांवड़ियों से गुलजार रहता था रात को सन्नाटा नजर आया ज्यादातर दुकानदारों सोते नजर आऐ। 100 से ज्यादा लगी भोले के श्रृंगार की दुकानों का 20 से 30 लाख रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। नगर की मंडी समिति के सामने हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड बाजार लगा है तकरीबन 100 दुकानें कांवड,झंडे, कपड़े,व अन्य कांवड़ियों से संबंधित सामान बेचने को लगती है। एक महीने कांवड बाजार गुलजार रहने से वहां अन्य चाट पकौड़ी,चाय , जलजीरा, गुटका, प्लास्टिक केन बेचने को भी लोग ठेले लगा लेते हैं। बीती रात हाईवे पर कांवड़ियों की भीड के चलते लगे जाम को देखते हुए पुलिस ने कछला जाने वाले हो या कछला से जल लेकर आने वाले शिवभक्तों को मुजरिया होकर निकाला। इससे कोई भी कांवड़िया शहर के अंदर प्रवेश ना कर सका। इससे कांवड के सामान की दुकानों पर पूरी रात सन्नाटा पसरा रहा। वही चाट पकौड़ी,चाय बेचने वाले भी उंघते नजर आऐ। कांवड की दुकान लगाने वाले संजय, रामभरोसे,विश्नू बाबू, गोपाल ने बताया कि कांवड़ियों के ना आने से हम लोगों को बहुत नुकसान हुआ हे। सभी दुकानदारों का कम से कम बीस से तीस लाख का करोबार प्रभावित हुआ है। राजेश वार्ष्णेय एमके