10:49 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी शिवभक्तों की भीड देख पुलिस ने उझानी से मुजरिया होकर,कछला निकाले कांवड़ियों के जत्थे

उझानी बदांयू 12 अगस्त। कल सुबह से बरेली मथुरा हाईवे पर कांवड़ियों का रैला देख पुलिस ने सराहनीय कार्य किया। बीती रात जब हाईवे रेलवे फाटक से कछला तक केसरिया रंग से पट गया तो कोतवाली पुलिस ने रात दस बजे बाईपास व बितरोई मोड पर बेरियर लगा कर कांवड़ियों के जत्थे की बाईक व डीजे सिस्टम लगे वाहनों को मुजरिया होकर निकाला। अगर ऐसा ना होता तो पूरी रात हाईवे पर जाम ही जाम नजर आता। बीती शाम से ही हाईवे पर कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ नजर आई नगर के अंदर से जाने पर पुलिस ने वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया। कल्याण चौक, मंडी समिति तिराहे व दिल्ली रोड पर बेरियर लगाकर कांवड़ियों के वाहनों को मुजरिया होकर निकाला गया। क्योंकि छतुईया फाटक से कछला घाट तक हाईवे कांवड़ियों के वाहनों से जाम था। ज्योरा पारवाला निवासी युवक योगेन्द्र मोर्य ने बताया कि कल शाम अपनी दुकान बंद कर गांव को बाईक से निकला तो हाईवे पर कांवडियों के वाहनों से गांव पहुंचने में रात के 12 बज गये। राजेश वार्ष्णेय एमके