भीड़भाड़ वाले राजमार्ग से ही गुजरते नजर आते हैं, जल भरकर लाने वाले कांवड़िये
सहसवान (बदायूं)-अकबराबाद बदायूं मेरठ राजमार्ग पर काफी वर्षों से ऑटो चालकों द्वारा अवैध स्टैंड बना लिया गया है,जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देशों के साथ कहा था कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले राजमार्ग पूरी तरह साफ हो जाने चाहिए जिससे कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके लेकिन सहसवान अकबराबाद राजमार्ग से एक भी दिन ऑटो चालकों द्वारा राजमार्ग के दोनों ओर बनाया गया स्टैंड कोतवाली पुलिस नहीं हटवा सकी अतिक्रमण होने कारण राजमार्ग पर काफी घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है,तो वही एक बड़ा हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है। अब सवाल यह भी उठता है, कि आखिर कोतवाली पुलिस डग्गामार वाहन चालकों द्वारा राजमार्ग के दोनों और अवैध स्टैंड को हटवाने में क्यों नाकाम हो रही है। क्या यह अवैध स्टैंड पुलिस की सरपरस्ती में तो नहीं चल रहा जिसके कारण कोतवाली पुलिस अवैध स्टैंड को नहीं हटवा सकती वहीं दूसरी ओर ऑटो चालकों का भी यही कहना की कोतवाली पुलिस स्टैंड को नहीं हटवा सकती। आखिर ऑटो चालक कोतवाली पुलिस को कब तक चुनौती साबित होते हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।