11:19 pm Thursday , 27 February 2025
BREAKING NEWS

गाभियाई नगला से कावड़ यात्री कछला से जल भर कर आ रहे शिव भक्तो पर बदायूं के लोगों ने पुष्प वर्षा की

अलापुर।गाभियाई नगला से कावड़ यात्री कछला से जल भर कर आ रहे शिव भक्तो पर बदायूं के लोगों ने पुष्प वर्षा की पटना के लिए जा रहे थे तभी कमल डीजे और शिवा डीजे मे ककराला पेट्रोल पंप पर हुआ कंपटीशन शिवा डीजे को हारने पर हुआ बुरा हाल कमल डीजे को जीतने पर कमल डीजे को ट्रॉफी से सम्मानित किया सभी क्षेत्रवासियों ने कमल डीजे का हार्दिक अभिनंदन किया कमेटी सदस्य राजकुमार, नीरज ,,वीरेश अनवेश ,विपिन ,कुश्मीर, ऋषिपाल, हाकिम , राजपूत परिवार आदि मौजूद रहे।