1:43 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी हाईवे पर कांवड़ियों का रेला, लाखों की भीड़ बम बम-बम भोले के जयकारों संग कल होगा महादेव का जलाभिषेक


उझानी बदांयू 11 अगस्त।
आज कछला गंगा घाट से लेकर बरेली तक पूरा हाईवे भगवा नजर आ रहा है। लाखों कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए आज प्रसाशन के भी हाथ पांव फूल गये। शनिवार रात से ही केसरिया रंग की भीड देख हाईवे को छोटे-बड़े सभी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया। कछला से तीन किलोमीटर पहले ही शिवभक्तों को पैदल ही गंगा घाट तक जाना पडा।
आज तड़के से ही कांवड़ियों का रेला हाईवे पर उमड़ने लगा। पूरा हाईवे भगवा रंग में नजर आ रहा है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए बीती रात से हाईवे पर छोटे वाहनों को रोकने का फैसला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर लिया ।

सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त यानी कल है। इस दिन लाखों शिवभक्त भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे। कई जिलों के शिवभक्त गंगाजल लेने गंगा घाट पहुंच रहे हैं। जबकि बड़ी संख्या में कांवड़िये गंतव्य को लौट रहे हैं। कछला से लेकर बदायूं तक कांवड़ियों की सेवा को सैकड़ों भंडारे भी आयोजित किए गये है। राजेश वार्ष्णेय एमके