।****** उझानी बदांयू 11 अगस्त। सावन के चोथे सोमवार को जलाभिषेक करने को आज कछला भागीरथी घाट पर कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। हाईवे पर सिर्फ केसरिया रंग ही नजर आया। कछला चोराहे पर दो किलोमीटर से भी ज्यादा जाम लग गया, सुबह 4 बजे से लगे जाम को खुलवाने को पीएसी की एक बटालियन की मदद ली गई तो सुबह दस बजे पुलिस जाम खुलवाने में कामयाब हो सकी। कुछ लोगों का कहना है कि 4 किलोमीटर लंबा जाम कछला में लग चुका है । कछला भागीरथी घाट पर आज सुबह 3 से 4 लाख कांवड़ियों की भीड मौजूद है। गंगा घाट पर तिल रखने को भी जगह नजर ना आई। शिवभक्तों को स्नान स्थल पर पैदल पहुंचने के लिए लग रहा है घंटे का समय। आज सुबह से पुलिस व प्रशासन द्वारा जाम खुलवाने का हर संभव प्रयास कछला चौराहे पर जाम खुलवाने के लिए एक कंपनी पीएसी मंगवाई गई। बरेली मथुरा हाईवे पर केसरिया रंग ही नजर आ रहा है। राजेश वार्ष्णेय एमके