।****//* उझानी बदांयू 10 अगस्त। महात्मा गांधी नगर पालिका इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता सुभाष चन्द्र मिनौचा के आकस्मिक निधन पर स्टेशन रोड सिथ्ति छाबडा मार्केट में एक शोक सभा आयोजित की गई। मिनौचा सर को दो मिनट का मौन रख श्रृद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी में शोक-संतप्त परिवार को धेर्य प्रदान कर इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। शोकसभा में सूरज भान सचदेवा,प्रताप यादव, प्रदीप शर्मा,केशव गर्ग,सतीश चन्द्र वार्ष्णेय,हीरा लाल, राजेश वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय एमके, मधुर सचदेवा , विश्नू वार्ष्णेय, विजय गोपाल,योगेन्द्र मोर्य,दीपू सोलंकी, शबाब आलम, योगेश वार्ष्णेय,छवि , प्रदीप वार्ष्णेय,अमन, आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके