10:12 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी रक्षाबंधन पर सजे बाजार, बहनों को भा रहीं फैंसी राखियां, बच्चे ले रहे कार्टून वाली राखी

उझानी रक्षाबंधन पर सजे बाजार, बहनों को भा रहीं फैंसी राखियां, बच्चे ले रहे कार्टून वाली राखी।
उझानी बदांयू 10 अगस्त।

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजार सज गए हैं। दुकानों पर लगी आकर्षक व फैंसी राखियां बहनों की पहली पसंद बनी हुई हैं। बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी की खूब बिक्री हो रही है।

बाजार में इस समय दस रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध है। दुकानदार अन्नू वार्ष्णेय ने बताया है कि इस साल जयपुरी राखी, कोलकाता की राखी, तुलसी, रुद्राक्ष राखी की अधिक मांग है। दुकानदार विजय गोपाल का कहना है कि रेशम की डोर की जगह फैंसी राखियों का चलन ज्यादा बढ़ गया है। बाजार में रत्न जड़ित, नग, स्टोन, तुलसी, रुद्राक्ष आदि विभिन्न फैंसी राखी की मांग अधिक बढ़ रही है। रक्षाबंधन नजदीक देख बहनों ने अपने भाईयों को डाक से राखियां भेजना शुरू कर दिया है।
***//*****
लुभा रही चांदी की राखियों की डिजाइन
ज्वेलर्स के यहां चांदी की राखियों की विशेष मांग है। इनके डिजाइन बहनों सहित भाईयों को खूब भा रहे हैं। सर्राफ संजय मित्तल ने बताया है कि चांदी की राखियां की एक से एक खूबसूरत डिजाइन आई है कीमत 700 रुपये से है। सामान्य राखी की 12 सौ रुपये है।
*****//****
इस बार बाजार में कई तरह की नई राखियां आई हैं। भाई और भाभी के लिए राखी खरीद ली है। अब बस रक्षाबंधन के दिन का इंतजार है।- भूमि वार्ष्णेय नझियाई। ********/
दुकानों पर कई तरह की राखियां हैं, लेकिन मैंने अधिकांश तुलसी व रुद्राक्ष की राखी खरीदी हैं। लड्डू गोपाल के लिए घुंगरू वाली राखी ली है।- रेखा साहूकारा।
****** राजेश वार्ष्णेय एमके