।*****// उझानी बदांयू 10 अगस्त। उझानी विधुत विभाग के कर्मचारियों ने सावन के पवित्र माह में आज बदायूं रोड स्थित बिजलीघर पर कांवड़ियों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया। जिसमें दूरदराज़ से आऐ हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आज बिजलीघर पर सुबह से आयोजित भंडारे में सर्वप्रथम शिव मंदिर में उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता,जेई अमित कुमार द्वारा भोलेनाथ का पूजन,आरती व भोग लगाकर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात 51 कन्याओं को भी भोजन कराया गया। नगर में ज्यादातर भंडारे रविवार को आयोजित किए जाते हैं, जगह जगह आयोजित होने वाले भंडारे में कांवड़ यात्रा पर आऐ शिवभक्त ठीक से खा भी नहीं पाते। इस बार बिजली कर्मचारियों के शनिवार को भंडारा आयोजित करने से कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। क्योंकि बरेली मथुरा हाईवे पर आज एक या दो स्थानों पर ही भंडारे आयोजित किए गये है। भंडारे में यतेन्द्र कुमार सिंह बंटी, रामप्रकाश रामू,चंदन, सुभाष चन्द्र,सोनदेव,विजनेश कुमार,मयंक, अर्पित, सोहनलाल, अतुल आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके