विद्या भारती संकुल बदायूं आचार्य अभ्यास वर्ग प्रारंभ
उझानी विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिरों का एक दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग के स्थानीय राजरानी सरस्वती शिशु मंदिर में आज प्रारंभ हुआ। जिसके वंदना सत्र में बरेली संभाग निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह विद्यालय के व्यवस्थापक अभिषेक जैन अध्यक्ष डॉ आलोक गुप्ता श्री कमलेश जी एवं श्री बृजेंद्र जी संकुल प्रमुख श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
संकुल के सभी प्रधानाचार्यो ने पुष्पार्चन किया संभाग निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों में शिशु शिक्षण किस तरह प्रभावित हो इस विषय पर प्रकाश डाला उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, कि आज शिक्षण अत्यंत चुनौती पूर्ण कार्य हो गया है हमें उसे एक चुनौती के रूप में करना होगा ।
वंदना सत्र के उपरांत प्रमुख विषय हिंदी, गणित, और अंग्रेजी का प्रशिक्षण सभी आचार्यों को दिया गया इस अवसर पर श्री घनश्याम सिंह ,जयप्रकाश द्विवेदी ,दयाराम ,मनीष कुमार सिंह, सतीश गंगवार ,रामसेवक शर्मा ,रविंद्र कुमार ,राजेश कुमार शर्मा सहित संकुल के सभी आचार्य उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार ने सभी का सम्मान कर अभार व्यक्त किया।