कुंवर गांव संवाददाता
आज पतंजलि योग समिति बदायूं योग कक्षा ऑडिटोरियम बदायूं में पूर्व नगर विकास मंत्री एवम् वर्तमान बदायूं के सदर विधायक माननीय महेश चंद्र गुप्ता जी का जन्मदिन पतंजलि योग समिति के द्वारा मनाया गया इस अवसर पर योग समिति के वरिष्ठ संरक्षक
भीम सेन सागर और योग गिरधारी सिंह राठौर के द्वारा उनको अंग वस्त्र एवम् स्वामी दयानंद सरस्वती का चित्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गिरधारी सिंह जी द्वारा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई और इस अवसर पर एक भजन के माध्यम से। “विधायक जी होवे बुद्धिमान है ईश्वर विनय हमारी”
“शुभनम शुभनम जन्मदिनम, शुभनम शुभनम जन्मदिनम”
शुभकामनाएं दिन गई एवम् सभी बहिनों की ओर से भी अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा की हम सभी को अपने बच्चों के जन्म दिन अपनी संस्कृति के अनुसार ही मानने चाहिए और इस अवसर बार अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र पाल सिंह,सुरेंद्र सिंह आर्य,वीरेंद्र सिंह,विनोद कुमार भारतीय,संजीव चौहान,तिरवेंद्र पटेल,दिनेश चंद्र शर्मा,महेंद्र सिंह फौजी,नरेश पाल गुप्तजी,रेनू गुप्ता,विमलेश,उषा पाल,लबली चौहान,निष्ठा,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव