10:36 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री एवम् वर्तमान बीजेपी विधायक सदर बदायूं का योग समिति ने मनाया जन्मदिन

कुंवर गांव संवाददाता

आज पतंजलि योग समिति बदायूं योग कक्षा ऑडिटोरियम बदायूं में पूर्व नगर विकास मंत्री एवम् वर्तमान बदायूं के सदर विधायक माननीय महेश चंद्र गुप्ता जी का जन्मदिन पतंजलि योग समिति के द्वारा मनाया गया इस अवसर पर योग समिति के वरिष्ठ संरक्षक
भीम सेन सागर और योग गिरधारी सिंह राठौर के द्वारा उनको अंग वस्त्र एवम् स्वामी दयानंद सरस्वती का चित्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गिरधारी सिंह जी द्वारा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई और इस अवसर पर एक भजन के माध्यम से। “विधायक जी होवे बुद्धिमान है ईश्वर विनय हमारी”
“शुभनम शुभनम जन्मदिनम, शुभनम शुभनम जन्मदिनम”
शुभकामनाएं दिन गई एवम् सभी बहिनों की ओर से भी अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा की हम सभी को अपने बच्चों के जन्म दिन अपनी संस्कृति के अनुसार ही मानने चाहिए और इस अवसर बार अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र पाल सिंह,सुरेंद्र सिंह आर्य,वीरेंद्र सिंह,विनोद कुमार भारतीय,संजीव चौहान,तिरवेंद्र पटेल,दिनेश चंद्र शर्मा,महेंद्र सिंह फौजी,नरेश पाल गुप्तजी,रेनू गुप्ता,विमलेश,उषा पाल,लबली चौहान,निष्ठा,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव