10:17 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक का वृहद् महिला ऋण शिविर आयोजित 1500 महिला लाभार्थियों को किया 20.00 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत

प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक का वृहद् महिला ऋण शिविर आयोजित
1500 महिला लाभार्थियों को किया 20.00 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत

बदायूँ : 09 अगस्त। प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक ने डाइट प्रेक्षाग्रह, बदायूं में वृहद् महिला ऋण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम श्री संजीव भरद्वाज , अध्यक्ष प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव भरद्वाज ,अध्यक्ष महोदय प्रथमा यू. पी. ग्रामीण बैंक, निधि श्रीवास्तव, जिलाधिकारी बदायूं , केशव कुमार , मुख्य विकास अधिकारी, बदायूं एवं विशिष्ट अतिथि डॉ वैभव शर्मा,अपर जिला अधिकारी वित्त, विशाल कंसल जिला, विकास प्रबंधक नाबार्ड, डॉ रिकेश रंजन, अग्रणी जिला प्रबंधक आदि रहे।
ऋण शिविर में बैंक ने 1500 महिला लाभार्थियों को बैंक की विभिन्न योजनाओ के तहत 20.00 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया। जिसमे मुख्य रूप से महिला उद्यमियो को कोल्ड स्टोरेज हेतु ऋण, गृह निर्माण हेतु ऋण किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रेक्टर एवं कार ऋण शामिल रहेद्य इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत महिला लाभार्थियों को 2.00 लाख रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई। उक्त शिविर में बैंक द्वारा वित्त पोषित समूहों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जिसकी शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने काफी सराहना की।
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बैंक द्वारा सरकार की भिन्न योजनायो के अंतर्गत महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु संचालित होने वाली भिन्न योजनाये जैसे बचत जमा योजना ,चालू (ब्नततमदज) जमा योजना , आकर्षक मियादी जमा योजनायें ,फ्लेक्सी आरडी योजना, ऋण योजनाओं में किसान क्लब ,स्वयं सहायता समूह , संयुक्त देयता समूह के अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड,जनरल क्रेडिट कार्ड,व्यवसाइयों एवं फार्मों को ऋण,कार एवं ट्रेक्टर ऋण,पशु पालन (भैंस,बकरी आदि ),भवन ऋण, शिक्षा ऋण ,एम०एस०एम०ई० ऋण वेतन भोगियों एवं रिटायर्ड कर्मचारियों को ऋण आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही ऋण योजनाओं में व्याज दरों में रियायत के बारे में भी जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बैंक द्वारा सामाजिक हित में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए बैंक को भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रदान की। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने शिविर में उपस्थित महिलाओ को योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही साथ उपस्थित सभी लोगों से इन योजनाओ से अधिक से अधिक जुड़कर योजनाओ का लाभ उठाने की मांग की।
वृहद् महिला ऋण शिविर में मंच का संचालन तृप्ति सक्सेना व भानु प्रताप सिंह ,वरि० प्रबंधक (क्त्ड) द्वारा किया गया द्य शिविर में प्रमुख रूप से राम औतार शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक , क्षेत्रीय कार्यालय बदायूँ , प्रदीप कुमार दीक्षित ,मुख्य प्रबंधक, हरित सिंह वरिष्ठ प्रबंधक , अविनाश बाजपेई वरिष्ठ प्रबंधक सी पी गुप्ता प्रबंधक एवं क्षेत्र की शाखाओं के वरिष्ठ शाखा प्रबंधकों व शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया।
—–