।*****/ उझानी बदांयू 9 अगस्त। वार्ष्णेय महिला सेवा समिति के बीती रात पुरूषोत्तम वाटिका में आयोजित इंटरमीडिएट/ हाईस्कूल के टापर छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में समाज के मेधावियों को मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने सम्मानित किया। वार्ष्णेय समाज के मेधावियों में देवांश वार्ष्णेय,मनी वार्ष्णेय, आदित्य वार्ष्णेय, सक्षम, सहित 16 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही समाज की वृद्ध महिलाओं को भी शांल भेट कर सम्मानित किया। हरियाली तीज के त्योहार के मद्देनजर वहा महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। विजेताओं को भी समिति की पदाधिकारियों ने पुरूस्कार भेंट किए। कार्यक्रम में अध्यक्षा मीनू वार्ष्णेय , सचिव पायल वार्ष्णेय,महिमा वार्ष्णेय, खुश्बू वार्ष्णेय, कंचन वार्ष्णेय, आदर्श वार्ष्णेय, मोहन वार्ष्णेय, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके