1:43 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी के एच जी इंटरनेशनल स्कूल में निकाली गई दाण्डी यात्रा

।****** उझानी बदांयू 9 अगस्त।
नगर के हरविलास गोयल इण्टरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के सप्ताह विशेष के दौरान आज दाण्डी यात्रा का आयोजन किया गया। कक्षा 2 के बच्चों ने महात्मा गांधी, ब्रिटिश पुलिस एवम् आन्दोलन में शामिल अन्य लोगों का अभिनय किया। दाण्डी यात्रा स्कूल केम्पस में प्रतीकात्मक साबरमती आश्रम बनाकर शुरु हुई, तथा गुजरात के ही दाण्डी नामक स्थान पर जाकर सम्पन्न हुई। बच्चों ने यह दर्शाया कि किस प्रकार ब्रिटिश सरकार ने आवश्यक वस्तु नमक पर कर लगाया जिसे राष्ट्रपिता के नाम से प्रख्यात महात्मा गांधी जी ने 24 दिन की यात्रा में 241 मील की दूरी 79 अनुयायियों के साथ पूरी करके इस कानून को अपने दृढ़संकल्प से अंग्रेजों को तोड़ने पर मजबूर कर दिया |
कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधन समिति के सम्मानित अध्यक्ष, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगण ने बच्चों के इस विशेष कार्यक्रम की जमकर सराहना की। राजेश वार्ष्णेय एमके।