1:41 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी गांव मानकपुर में महिला को मार-पीट कर घायल करने में पति-पत्नी नामजद

।****// उझानी बदांयू 9 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी मुन्ने पुत्र नन्हे ने पड़ोसी शाहिद व उसकी पत्नी फहीमा पर उसकी गैरमौजूदगी में घर में घुसकर पत्नी चांदतारा को मार-पीट कर गंभीर रूप से घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुन्ने ने बताया कि वह घर पर नहीं था कि शाहिद व उसकी पत्नी फहीमा हाथों में लाठी डंडे लेकर घुस आऐ व चांदतारा को बेरहमी से मार-पीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घायल चांदतारा का मेडिकल परीक्षण कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताते हैं कि चांदतारा के सिर में गंभीर चोटें आने के साथ ही एक पैर में फ्रेक्चर भी है। वह बदायूं अस्पताल में एडमिट है। राजेश वार्ष्णेय एमके।