10:22 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी बाईक चोरी रोकने में पुलिस नाकामयाब, कछला घाट से फिर कांवड़िए की बाईक चोरी।

***** उझानी बदांयू 9 अगस्त। कोतवाली पुलिस की सुस्ती से नगर में बाईक चोर आसानी से बाईक चोरी कर निकल लेते हैं। पुलिस की कार्रवाई सिर्फ पीड़ित की एफआईआर लिखने तक सीमित है। नगर सहित कछला में यह पांचवीं बाईक चोरी हे एक बाईक को पुलिस मय चोर बरामद कर सकी है। 5 अगस्त की रात बरेली के थाना भुता के गांव पहरा पुर वसाबन नगरिया निवासी ओमपाल पुत्र नारायण दास अपने परिचित बरेली के थाना इज्जतनगर निवासी नेत्रपाल के साथ कछला गंगा घाट से जल लेने आऐ थे। रात तीन बजे जब गंगा में डुबकी लगाकर लोटें तो अज्ञात चोर उनकी हीरो स्पलेंडर बाईक ले उड़े। काफी देर खोजबीन करने के बाद भी बाईक ना मिली तो कोतवाली पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। राजेश वार्ष्णेय एमके