।**/**** उझानी बदांयू 9 अगस्त। नगर के मोहल्ला गंजशहीदा में बीती रात चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर को परिवार के लोगों ने पकडकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने चोर का उचित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। नगर के मोहल्ला गंजशहीदा निवासी गंगा सागर पुत्र अंगन लाल ने बताया कि बीती रात 12 बजे छत पर आहट होने पर देखा कि एक व्यक्ति घर में झीने के रास्ते घुसने का प्रयास कर रहा है। परिवार के सदस्यों ने उसे पकड लिया ओर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। चोर ने अपना नाम टिंकू पुत्र सुख वासी निवासी मोहल्ला नझियाई बताया । आज पुलिस ने टिंकू का उचित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। राजेश वार्ष्णेय एमके