सनातन सस्कृति आस्था
सभी सनातन भक्तों को विशेष सूचना, बाबा श्याम, भोलेनाथ की विशेष कृपा से 11 अगस्त दिन रविवार को अगाध श्रद्धा का स्थान श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम के पूज्य महंत जी महाराज, मनौना धाम से कछला माँ गंगा घाट तक शिव भक्ति के प्रतीक कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे, एवं मनौना धाम और आँवला के प्रमुख मंदिरों पर पुष्पवर्षा करेंगे, जय श्री श्याम, जय भोलेनाथ,जय हो महंत जी महाराज, जय मनौना धाम।