11:40 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

शहर में पनवडिया बिजलीघर के दर्द का संज्ञान ले माननीय जनप्रतिनिधि

बदायूं। शहर के मध्य स्थित पनवडिया वाले बिजलीघर में होने वाला जलभराव नागरिकों के साथ बिजलीघर में काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पिछले दस वर्ष से सिरदर्द बना हुआ है क्योंकि बिजलीघर का धरातल इस ओर से गुजरने वाली सडक से एक फिट और बिजलीघर के कार्यालय का फर्श सडक से लगभग तीन इंच नीचे हो चुका है और इसी के चलते बिजलीघर में जलभराव एक समस्या बनी हुई है, कर्मचारी और अधिकारी इस समस्या से आए दिन परेशान रहते हैं जबकि थोेडी सी बरसात के उपरांत आम जनता से इसका सम्बन्ध उस समय संकट बनकर सामने आता है जब जलभराव के कारण पनवडिया बिजली घर से विद्युत आपूति बंद की जाती है और उससे आए दिन एक घंटे की बरसात के बाद छह और सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद करने के हालात सामने आते हैं और यह हालात कल दोपहर होने वाली बरसात के बाद देखने को भी मिले जब पनवडिया बिजलीघर से दोपहर को बंद विद्युत आपूर्ति देर रात में सुचारू की जा सकी।
आम आदमी को आए दिन परेशानी पैदा करने वाले पनवडिया बिजलीघर में भराव कराके जनता के सिरदर्द का निराकरण कराने के लिए माननीय जनप्रतिनिधि अपने स्तर से प्रयास करके जनता को राहत दिलाने का कार्य करें।