10:56 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर विशेष आयोजन

मदर एथीना स्कूल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस’ पर विशेष आयोजन किया गया
मदर एथीना स्कूल में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस’ पर विशेष आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम शिक्षिका श्रीमती नीति राठौर द्वारा प्रार्थना-सभा में हैंडलूम के विषय में वृहद जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा बुनकरों के हाथों एवं हथकरघों से बनी सामग्री का प्रदर्शन विद्यार्थियों के समक्ष करते हुए उनकों उसकी विशेषताओं के बारे में भी बताया गया। उनको यह भी बताया गया कि हमारे देश भारत की हस्त कला संसार में सर्वत्र अपने अनूठेपन के लिए विख्यात है जिसकी प्रशंसा विदेशों में भी की जाती है किंतु दुर्भाग्यवश यह भारत में ही अपनी पहचान खोती जा रही है।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि आधुनिक युग में मशीनों के अंधाधंुध प्रयोग के कारण भारतीय कला एवं संस्कृति के साथ-साथ हस्तकला एवं शिल्प लुप्त होती जा रही है जोकि भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है अतः विद्यार्थियों को ऐसी अनोखी विरासत से परिचित कराना एवं उसका महŸव बताना अत्यंत आवश्यक है ताकि हमारी संस्कृति, साहित्य एवं कला सदा के लिए जीवंत एवं अतुलनीय बनी रहें।