। ******* उझानी बदांयू 7 अगस्त । नगर में आज हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर शिव पार्वती की पूजा की। हरियाली तीज का व्रत सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहते हैं इस व्रत का पालन करने से पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है। ये व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और अगले दिन के सूर्योदय पर ही खत्म होता है। शुभ मुहूर्त में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है और व्रत कथा सुनी जाती है।
पौराणिक कथाओं अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए काफी कठोर तपस्या की थी। तभी भगवान शिव उन्हें पति के रूप में प्राप्त हुए थे। कहते हैं हरियाली तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती की असीम कृपा प्राप्त होती है।
आज घर-घर में इस व्रत में सुहागिन महिलाएं ने सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती और भगवान शिव की कथा को सुना । इस दिन कई जगह झूले पड़े महिलाओं ने झूले पर झूलने के साथ ही सावन के गीत गाऐ। राजेश वार्ष्णेय एमके