11:12 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी – पंडित वंशीधर मैमोरियल अकादमी में ग्रीन डे की धूम

। *////* उझानी बदांयू 7 अगस्त। हरियाली तीज के त्योहार पर पंडित वंशीधर मेमोरियल अकादमी के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ ग्रीन डे मनाया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं हरे रंग के परिधान पहनकर आए, जिससे विद्यालय में एक ताजगी भरा और हराभरा जीवंत माहौल नजर आया।

प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। क्योंकि सावन माह ही हरियाली लेकर आता है। हम-सब की भी जिम्मेदारी है पेड़-पौधों की देखभाल कर देश को हरा-भरा रखना है। राजेश वार्ष्णेय एमके