11:33 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी- मेरे राम सेवा आश्रम पर हरियाली तीज की धूम, मातृशक्ति मंडल ने लगाई मेंहदी

।**** उझानी बदांयू 7 अगस्त। बीती शाम हरियाली तीज की पर बाईपास स्थित
मेरे राम सेवा आश्रम पर संस्थापक रवि समदर्शी महाराज के सानिध्य में मातृशक्ति मंडल के अंतर्गत बच्चों के मेहंदी लगाई गई।
अंजू चौहान ,सरिता मिश्रा दीपाली सक्सेना आदि ने झूले पर पींगे बढ़ाते हुए सावन गीत, मल्हार गाकर त्योहार की सार्थकता बताई। इस मौके पर राखी गुप्ता सीमा मिश्रा, अर्चना चौहान, हेमा शर्मा, निम्मी, विभा, गुड्डी गुप्ता, आदि ने हाथों पर मेहंदी लगवाई,ब बच्चों के लगाई। राजेश वार्ष्णेय एमके