12:32 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

साइवर अपराधियों का हौंसला और मचाई की लूट, कौन है लिंक और कौन दिला रहा छूट ?

बदायूं में साइवर अपराध की बात – सुशील धींगडा के साथ
बीते दिवस बदायूं के नागरिकों की जानकारी में ऐसा साइवर अपराध सामने आया जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी की डीपी लगाकर जिले के एक अधिकारी से पचास हजार रूपए की ठगी कर ली गई, इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई और जिले की साइवर टीम मामले की जांच में जुट गई है। लगता है कि साइवर टीम बहुत जल्दी मामले का पर्दाफास करके मामले की सच्चाई सामने लाकर ठगी करने वालों को जेल भेजने में सफलता पा लेगी, इसमें आम आदमी को कोई संदेह नहीं है लेकिन जिले में जिस तरह ताबडतोड साइवर अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं उससे आम आदमी चितित है और उसके मन में हर समय फंसने और लुटने का डर सा समाया हुआ है क्योंकि बदायूं जैसे पिछडे और छोटे से जिले में साइवर अपराधियों का शिंकजा दिन ब दिन कसता जा रहा है, दो माह पहले उझानी में साइवर क्राइम के कई मामले सामने आए और पिछले दिनों दो मामलों में साइवर टीम द्वारा जिले के दो मामलों में रकम वापस दिलाने में सफलता भी प्राप्त की लकिन अब यह ऐसा मामला सामने आ गया है जो जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। आम आदमी को ऐसा लगता है कि जिले में साइवर अपराधियों का कोई ऐसा लिंक है जो उनके लिए रैकी कर रहा है और साइवर टीम को उस रैकी की तरफ अपनी जांच को बढाना चाहिए जिससे साइवर अपराध की घटनाओं पर रोक लग सके।