।
********
उझानी बदांयू 6 अगस्त। भारतीय किसान यूनियन ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों को हो रही समस्याओं को देखते हुए मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। वही समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
भाकियू के वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल ने मंडी समिति का निरीक्षण किया उसके बाद किसानों की प्रमुख समस्याओं को ज्ञापन में शामिल किया। मंडी सचिव की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक प्रियंका राघव को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने मंडी की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था के साथ शौचालयों की सफाई के साथ आवारा गौवंश व मंडी में हो रहे अवैध निर्माण को प्रमुखता के साथ उठाया। साथ ही चेतावनी दी यदि किसान हित की मांगों को अनदेखा किया तो मंडी समिति प्रशासन के खिलाफ आंदोलन होगा।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के भागमल यादव , कृष्ण अवतार शाक्य, आसिम उमर, सत्यवीर सिंह यादव, गंगासिंह शाक्य उपस्थित रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके