11:11 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

जिलाध्यक्ष विष्णु चौधरी की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने सनेता बिजली घर पर जिलाध्यक्ष विष्णु चौधरी की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना लगाया गया था जिसमे गांव भाईपुर पुर में 386 घरेलू कनेक्शन जिनकी क्षमता लगभग 800 केवी है परंतु बिजली विभाग 200 केवी के ट्रांसफार्मर लगा रखे है क्षमता से अधिक लोड होने के कारण उक्त ट्रांसफार्मर बराबर फुक रहे है और बदले में दूसरा ट्रांसफार्मर 20 दिनो तक नहीं मिलता इसके अतिरिक्त और भी कई जायज समस्या है जिनके लिए एक दिवसीय धरना लगाया गया था धरने बीच देर से पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार से बरसात के बीच भीगते हुए वार्ता हुई अधिकार मांगने पर प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह डागर एवम तहसील अध्यक्ष संजू मास्टर के तीखे सवालों से घबरा कर एसडीओ राजेश कुमार बीच पंचायत माइक रख कर धरने से भाग गए गुस्साए कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि संगठन आगे से SE या चीफ से ही वार्ता करेगा और एक दिवसीय धरने को अनिश्चित कालीन धरने में तब्दील कर दिया गया है जिसमे सैंकड़ों कार्यकर्ता एवम ग्राम वाशी मौजूद रहे संगठन से रशीद ठाकुर सुदेश प्रधान राजेंद्र फौजी मनोज वैध जी शिवकुमार जी यशपाल सिंह फाेजी यशपाल चौहान गजपाल सिंह संजू मास्टर जी बबलू चौहान पवन शर्मा ललित नोबाहार आदि शामिल रहे