…………. झूलन महोत्सव ……….
दिनांक – 7 अगस्त बुधवार
समय – सांय 6:30 बजे से हरि इच्छा तक ।
स्थान – श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू।
अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा 7 अगस्त बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर झूलन महोत्सव बड़े धूमधाम से श्री रघुनाथ जी मंदिर में सांय 6:30 बजे से मनाया जाएगा। अतः सभी भक्तों से अनुरोध है कि अपने परिवार जन एवं इष्ट मित्रों के साथ आकर अपना जीवन कृतार्थ करें।
👉 निवेदन – सभी महिलाएं भक्त हरे वस्त्र धारण करके एंव सभी पुरुष भक्तगण सफेद कुर्ता पजामा एवं हरा दुपट्टा डाल कर ( यदि संभव हो) आयें।