11:25 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने शिव भक्तों को प्रसाद वितरण

मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने शिव भक्तों को किया प्रसाद वितरण।

आज दिनाक 04/08/2024 दिन रविवार को वनस्थलीय स्कूल के बराबर श्री सत्यपाल कार्यवाहक जेसीबी चालक नगर पालिका परिषद बदायूं के द्वारा कैंप लगाकर शिव भक्तों के लिए भंडार किया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर भंडारे में पहुंची नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने शिवभक्तों को अपने हाथो से हलवा और छोले चावल परोस कर दिए गए।

नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने श्री सत्यपाल कार्यवाहक जे सी बी चालक एवम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके शिवम, राजू, श्याम लाल, राकेश, दयावती, कोमल, सचिन, अमन, असरार, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।