10:24 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी भाजपा नेता के बेटे की बाईक चोरी 20 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

उझानी भाजपा नेता के बेटे की बाईक चोरी 20 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।

उझानी बदायूं 4 अगस्त। नगर भाजपा नेता के बेटे की घर के बाहर खड़ी बाईक चोरी की पुलिस ने 20 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला बाजार कलां निवासी भाजपा नगर कार्यकारिणी के नेता सुदर्शन गुप्ता के बेटे गोरव गुप्ता की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल 14-7-2024 को घर के बाहर से चोरी हो गई। गोरव ने बताया कि पुलिस को उसी दिन चोरी की तहरीर दे दी थी। गोरव ने बताया कि पहले पुलिस ने कहा कि हम भी ओर तुम भी मोटरसाइकिल की तलाश करो ,हो सकता है मिल जाए ।इतने दिनों बाद भी नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया तो बताया कि तहरीर कहीं गुम हो गई। दूसरी लिख कर देने पर 20 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। राजेश वार्ष्णेय एमके