सुबह से फाल्ट ओर अब हवा की मार कब दूर होगी यह सब रार
बिल्सी नगर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है बस धैर्य के सहारे जनता समय काट रही है आपको बताते चले नगर मे ओवर लोट ओर टिर्पिग बाजी से बिजली कटौती बेसुमार हो रही है अगर बात की जाये तो दिन मे बिजली कभी कभी बस दो तीन घण्टे ही मिल पा रही है ओर नगर कई मोहल्ले कभी कभी पूरी रात अँधेरे मे रहते है आज आपको बातते चले लोकल फाल्ट की बजह से बिजली सुबह से ही ठप है ओर अब सब कुछ ठीक हुआ तो हवा चलने की बजह से बिजली आपूर्ति नही मिल पा रही है ऐसी उमस भरी गर्मी मे ओर घरों मे पानी न होने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब तक नगर आवश्यकता अनुसार टी एफ एवं सही केबिल नही पड़ जाती ओर उझानी से बिल्सी तक अंडर ग्राउंड लाइन नही पड़ जाती तब तक इस परेशानी से निजात नहीं मिल सकती