थाना सहसवान पुलिस ने तहरीर के बाद भी नहीं की कार्यवाही
दबंग महिला एवं उसके साथियों पर पीड़िता ने लगाया घर में घुसकर मारपीट का आरोप
बदायूॅं।थाना सहसवान के ग्राम नदायल निवासी एक विधवा महिला ने पुलिस के मंडलीय अधिकारियों के साथ-साथ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।शिकायती पत्र में महिला द्वारा उसके गांव की ही विपक्षी दबंग महिला एवं उसके साथियों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया गया है।
थाना सहसवान क्षेत्र के ग्राम नदायल निवासी विधवा महिला आसमा पत्नी जमील ने आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 30 जुलाई को बच्चों के बीच कहासुनी के बाद उसके गांव की दबंग महिला बानो द्वारा अपने साथियों की मदद से उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई थी।पीड़ित महिला आसमा का कहना है कि घटना के बाद उसके द्वारा पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई थी,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से थाना सहसवान जाकर लिखित तहरीर देने को कहकर चली गई।पीड़ित आसमा का कहना है कि उसने घटना वाले दिन ही यानी 30 जुलाई को ही थाना सहसवान पहुंचकर पुलिस को घटना के संबंध में लिखित तहरीर दे दी थी, लेकिन थाना पुलिस द्वारा उसकी तहरीर पर अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई।थाना सहसवान पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्यवाही न किए जाने से क्षुब्ध पीड़िता द्वारा मंडलीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए मुलजिमान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।