11:16 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

गांधी ग्राउंड ही क्या बदायूं शहर की अधिकांश नालियां एवं नाले कचरा से अटे पड़े

गांधी ग्राउंड ही क्या, बदायूं शहर की अधिकांश नालियां एवं नाले कचरा से अटे पड़े है । यह फोटो गांधी ग्राउंड के है जँहा पर सुबह लोग टहलने को आते है, शुद्ध बायु को लेने के लिए, योग करते है परन्तु गंदे पानी और दुर्गन्ध से सामना होता है।
डेंगू और मलेरिया अपने पेर पसार रहे है।
आखिर प्रशासन, जन प्रतिनिधि आँखे क्यों बंद रखते है?