10:59 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के जीडी गोयनका स्कूल में केरम प्रतियोगिता, टैगोर हाउस के गोयनकन्स ने गाड़े झंडे

।***** उझानी बदायूं 1 अगस्त।
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में आज सब जूनियर व जूनियर बालक और बालिका अंतर सदनीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
स्कूल के चारों सदनों के बालक व बालिकाओं ने कैरम प्रतियोगिता में भाग लिया । सभी सदन के खिलाड़ी अपने-अपने सदन की टीम को विजय दिलाने के लिए संघर्षशील रहे।
इससे पहले केरम प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप गोयल व प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में टैगोर सदन ने प्रथम स्थान तथा विवेकानंद ने द्वितीय तथा राधाकृष्णन सदन को तृतीय व टेरेसा सदन को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। सब जूनियर प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक विद्यार्थियों ने तथा जूनियर प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सब जूनियर प्रतियोगिता में रविकांत ने प्रथम तथा हाजिक अंसारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल गर्ल्स सब जूनियर में अविका जादोन ने प्रथम तथा यशिका चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बॉयज फाइनल में अब्दुल हकम ने प्रथम तथा मुर्तजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर गर्ल्स फाइनल में पावनी बब्बर ने प्रथम तथा चांदनी राजपूत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर अब्दुल हकम रहे। इस दो
दिवसीय प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक सुमित चौधरी व विक्रम ने किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रदीप गोयल व डायरेक्टर आभा गोयल द्वारा टैगोर सदन के प्रतिभागियों पावनी बब्बर, अविका जादोन , रविकांत, अब्दुल हकम को ट्रॉफी प्रदान की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शुभम गोयल प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए जीवन में खेलों के महत्व को बताया तथा विद्यार्थियों को हार जीत को समान भाव से देखने को कहा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना भी बहुत महत्वपूर्ण है । विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने प्रतियोगिता को उचित प्रकार से संचालित करने के लिए सहायक स्टाफ तथा अध्यापकों का धन्यवाद दिया। राजेश वार्ष्णेय एमके