।
उझानी बदायूं 1 अगस्त। आधार कार्ड बनवाने के लिए नगर के मुख्य डाकघर में भीड़ का दबाव देखने को मिल रहा है। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों के कार्ड बनवाने के लिए परेशान हैं, मारामारी जैसे हालात बने हुए हैं, इसके साथ ही भीड़ का दबाव अधिक होने के चलते कर्मचारियों के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं।
शहर में स्टेशन रोड स्थित मुख्य डाकघर के परिसर से लेकर बाहर तक आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ हर दिन देखी जा रही है। उमस भरी भीषण गर्मी में बच्चों के साथ ही अभिभावक भी परेशान हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी लाइन भी लगानी पड़ रही है और प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद कार्ड बन पा रहे हैं।
सुबह से ही भीड़ का दबाव शुरू हो जाता है और शाम तक ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। जुलाई माह के शुरू से ही विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के लिए और राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने और राशन कार्ड की ई केवाईसी के लिए आधार बनवाए जा रहे हैं। इसकी वजह से पूरा महीना भीड़ भरा हो गया है।
********** आधार कार्ड बनाने में खुलेआम हो रही अवैध वसूली। बताते हैं कि नया आधार कार्ड बनाने का कोई चार्ज नहीं संशोधन कराने का 50 रुपये चार्ज हे, पोस्टआफिस में खुलेआम 150 रूपये से 200 रूपये बसूले जा रहे हैं। आधार कार्ड बनाने वालों में रामू,अनोखेलाल,अजय कुमार,शालू, प्रीति,रेखा आदि ने बताया कि अगर कोई रूपये देने में आनाकानी करता है तो कह दिया जाता है कि कनेक्टिविटी नहीं कल आना। परेशान होने से अच्छा आदमी अधिक रुपये देकर रोज-रोज आने के झंझट से बचता है।*********//// राजेश वार्ष्णेय एमके।