8:43 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूं में कांवड़ियों की ट्रॉली पलटी- एक कांवड़िये की मौत तीन घायल

बदायूं 1 अगस्त। बदायूं के मुजरिया कछला मार्ग पर बुधवार रात करीब एक बजे कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें बिसौली क्षेत्र के अपगना परवेज नगर गांव के 18 वर्षीय कांवड़िये अमित की मौत हो गई। जबकि तीन कांवड़िये घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी कांवड़िये बिसौली क्षेत्र के बताऐ जाते हैं रात करीब 1 बजे कछला गंगा घाट से जल भरकर लौट रहे थे। उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीजे बज रहा था। तमाम कांवड़िये उसके पीछे-पीछे चल रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली ज्योरा सेंटर के पास पहुंचा, तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।
उनमें रामप्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र अमित की मौत हो गई, जबकि पप्पू पुत्र राम प्रसाद, अंशुल 14 पुत्र महेश और विशाल 15 पुत्र मुन्नालाल घायल हो गए। सभी को बामुश्किल ट्रॉली से निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वही घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।