।
उझानी बदायूं 1 अगस्त।मौसम की मार लगातार लोगों को झेलनी पड़ रही है, बुधवार को दोपहर तक उमस भरी भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल रहा, लेकिन शाम होते-होते बारिश हो गई, इससे राहत मिली और चैन की सांस ले सके।
नगर में पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं हुई है, इसकी वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बुधवार को भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई, दोपहर तक दम घुटने जैसे स्थिति बनी हुई थी। जहां भी बैठ जाओ, पसीने से बदन भीग रहा था, लेकिन दोपहर बाद में आसमान में छाए बादल के बाद बारिश हुई और इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हुआ, लेकिन शाम को फिर बारिश हुई और हवाएं चलीं तो मौसम सुहावना हो गया। इसके चलते लोगों को राहत मिल सकी।
बुधवार की रात बारिश होने से नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आई। नाले नालियों में गंदगी सड़कों पर उफन कर बाहर आ गई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कई दिनों से बारिश नहीं होने के चलते मौसम में उमस बढ़ी हुई है। बुधवार को बारिश होने के बाद उमस से राहत मिली है। बृहस्पतिवार को बारिश की संभावनाएं हैं लेकिन उमस परेशान करेगी। लोगों को बचाव कर स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। ******* राजेश वार्ष्णेय एमके