बदायूँ : 31 जुलाई। शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताय कि खरीफ मौसम की 13 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया गया है। इसमें धान, दलहन एवं तिलहन जैसी फसलें भी शामिल हैं।
किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार प्रतिवर्ष एमएसपी तय करती है। एमएसपी की नई दरें 2024-25 के लिए जारी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि धान (सामान्य) 2300, धान (ए ग्रेड) 2320, ज्वार (हाईब्रिड) 3371, ज्वार (मालदंडी) 3421, बाजरा 2625, रागी 4290, मक्का 2225, अरहर 7550, मूंग 8682, उड़द 7400, मूंगफली 6783, सूरजमुखी बीज 7280 एवं सोयाबीन (पीली) 4892 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।